Homeराजस्थानजयपुर अलवरग्राम पंचायत के पास मौके पर भूमि होने के बावजूद ग्राम पंचायत...

ग्राम पंचायत के पास मौके पर भूमि होने के बावजूद ग्राम पंचायत रानीपुरा चारागाह पर एनओसी दे दी गई

ग्राम पंचायत के पास मौके पर भूमि होने के बावजूद ग्राम पंचायत रानीपुरा चारागाह पर एनओसी दे दी गई

महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल,नगर फोर्ट तहसील मुख्यालय क्षेत्र स्थित लघु पुष्कर मांडकला मैं बजट के अंदर टोंक जिले में ग्राम पंचायत नगरफोर्ट के तीर्थ एवं पर्यटन स्थल मांडकला के विकास के लिए किए गए एक करोड रुपए स्वीकृत से करवाया जा रहा कार्य अधिकारियों की मनमानी के चलते भू माफियाओं के इशारों पर मुख्य स्थान पर जगह होने के बाद भी दूसरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के चारागाह पर करवा कर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य न करवाकर राशि का दुरुपयोग करने पर ।पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत नगर फोर्ट एवं सरपंच संघ अध्यक्ष पंचायत समिति देवली अनीश भारतीय ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि है कि आपके द्वारा पिछले वर्ष के बजट में पर्यटन स्थलों के विकास एवं पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के सरकार के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए टोंक जिले की तहसील एवं ग्राम पंचायत नगरफोर्ट के विश्व मानचित्र में अपना मुख्य स्थान रखने वाली विश्व प्रसिद्ध प्राचीन खेड़ा सभ्यता की गोद में स्थित पर्यटक एवं तीर्थ स्थल लघु पुष्कर मांडकला में पर्यटन सुविधा बढ़ाने तथा पर्यटको को बढ़ावा देने के लिए विकास हेतु एक करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी।
लेकिन अधिकारियों द्वारा प्रमुख स्थान पर भूमि उपलब्ध होने के बाद भी जहां शौचालय व टीन सेट का कार्य प्रारंभ किया गया है वह स्थान मांडकला के केंद्र बिंदु से दूर है और वह ग्राम पंचायत नगरफोर्ट क्षेत्र में ना होकर ग्राम पंचायत रानीपुरा का चारागाह है।
पर्यटन एवं तीर्थ क्षेत्र मिनी पुष्कर मांडकला का केंद्र बिंदु है। जहां पर कार्तिक माह की पूर्णिमा से आगामी 1 महीने तक व्यापारिक एवं पशु मेला कई वर्षों से लगता आ रहा है। है जिसमें लाखों श्रद्धालु गण आते हैं और यहीं पर मंदिरो की अधिक प्रधानता है साथ ही विश्व विख्यात प्राचीन खेड़ा सभ्यता भी यहीं पर विद्यमान है। यह स्थल अधिक मैदानी, आकर्षित, पौराणिक मंदिरों की प्रधानता एवं और कस्बे के नजदीक होने के के साथ-साथ पर्यटक को लुभाने वाली विश्व विख्यात भारत की प्राचीन खेड़ा सभ्यता से लगा हुआ है। अर्थात पर्यटक विभाग के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहा टीन सेट शौचालय के कार्य के लिए सबसे उपयुक्त है।
यहां पर कार्य के लिए जितनी सरकारी भूमि की पर्यटन विभाग के निर्माण कार्य के लिए आवश्यकता है वह यहां पर पर्याप्त है। जिनके खसरा नंबर 2102,रकबा-0•31 हेक्टर, खसरा नंबर 2118 रकबा0.21और खसरा नंबर 2036 रकबा-0• 20 हेक्टर है। यहीं पर ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भूमि चिन्हित की गई थी।
लेकिन स्थानीय ग्राम पंचायत में सरपंच महिला होने के कारण उसका देवर सरपंच प्रतिनिधि अनियमित तरीके से सरपंचाई करते हुए बिना कोरम के समक्ष प्रस्ताव लिए अपने हितेषी भू-माफियाओं को बचाने के लिए उनसे मिलीभगत करते हुए अधिकारियों की निष्क्रियता का फायदा उठाते हुए। स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र में मौके पर भूमि होने के बाद भी मिथ्या तरीके से भूमि नहीं होना बताकर दूसरी पंचायत के चारागाह भूमि पर कार्य करने की एनओसी दे दी है जो फर्जी है।
जो मौके पर ग्राम पंचायत नगरफोर्ट पटवार हल्का में पर्यटन एवं तीर्थ क्षेत्र मांडकला के केंद्र बिंदु पर जगह होने के बाद भी एनओसी दी गई है जो गलत है जो ग्राम पंचायत नगरफोर्ट के मुख्य स्थल के विकास को अवरुद्ध करने वाली है।
पूर्व सरपंच अनीश भारतीय वह ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही गलत स्थान पर हो रहे कार्यों को रुकवा कर पर्यटन एवं तीर्थ स्थल मांडकला के केंद्र बिंदु मेला स्थल के पास पर्यटन व जनहित में टीन सेट व शौचालय का कार्य करवाया जावे जिसके चलते अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंच कर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -