अजीज भाटी
रोपां:- 17 मार्च रोपां से खाटू श्याम की 12वीं पदयात्रा 10 मार्च को 10 दिवसीय पैदलयात्रा रवाना हुई जो कि 19 मार्च को खाटू धाम पहुंचेगी। श्यामप्रेमी बालकृष्ण मालू ने बताया कि खाटू श्याम की 12वीं पदयात्रा 10 मार्च को रोपां से रवाना हुई। जो रविवार को बंधे के बालाजी से सुबह आरती कर रवाना होकर पदयात्रा शाम को जोबनेर पहुंची। जहां रविवार शाम को डिग्गी पदयात्रा संघ द्वारा भैरुलालजी जोबनेर के घर पर विशाल श्याम भजन संध्या आयोजित होगी। पैदलयात्रा में 190 पदयात्री यात्रा में फाल्गुन के रंगों के साथ आनंद लेते हुए जोबनेर, किशनगढ़, रेनवाल, पचार होते हुए 19 मार्च को सुबह 11 बजे बाबा खाटू श्याम के दर यात्रा पहुंचेगी। पैदलयात्रियों द्वारा बाबा खाटू श्याम के चूरमा बांटी का सामूहिक भोग लगाया जाएगा।