Homeभरतपुरदुष्कर्म के आरोपियों की कड़ी सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन...

दुष्कर्म के आरोपियों की कड़ी सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/अश्लील वीडियो फोटो बनाकर एक नाबालिक छात्रा के साथ एक युवक और उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सिंधी समाज व सर्व समाज द्वारा रेली निकाल कर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।
उल्लेखनीय है की कस्बे की कक्षा 11वी 16 वर्षीय छात्रा के साथ गत 25 जनवरी को अगवा कर गंगधार निवासी युवक परवेज सहित उसके साथियों ने दुष्कर्म किया था, छात्रा ने पुलिस को बताया था कि परवेज ने उससे करीब डेढ़ साल पहले दोस्ती कर फिर धोखे से अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे तब से वह उसे परेशान कर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म करता था तथा अपने दोस्तो से भी करवाता था, छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर नाबालिक का मेडिकल बोर्ड के मेडिकल करवाया साथ ही न्यायालय झालावाड़ में बयान करवाए तथा घटना के मुख्य आरोपी गंगधार निवासी परवेज हुसैन सहित विकास नायक, फरद्दीन पठान को गिरफ्तार व एक नाबालिक को डिटेन कर शनिवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया था।
गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर रविवार शाम विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ,सिंधी समाज व सर्व समाज के लोगो ने नगर के मुख्य झंडा चोक से रेली निकाल कर उपखंड कार्यालय में मुख्य मंत्री को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने व आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाने की मांग की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES