पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में हुए रेप कांड पर वकीलों ने नाराजगी जाहिर की है। घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जिला अभिभाषक संस्था ने मंगलवार को एक लेटर जारी कर आरोपियों की पैरवी नहीं करने की अपील की है।
भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार रात एक युवती के अश्लील वीडियो बनाकर उसका गैंगरेप करने के मामले में 8 आरोपियों को को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद से कई हिंदू संगठनों के साथ ही जिला अभिभाषक संस्था में भी आक्रोश का माहौल है।
जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने एक लेटर जारी किया है जिसमें भीलवाड़ा की घटना को बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की पुनरावृत्ति की बताते हुए इस अपराध के लिए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सभी एडवोकेट्स सदस्यों को पैरवी नहीं कर संस्था को सहयोग प्रदान करने की बात कही है।
संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा सहित प्रदेश भर में पिछले लंबे समय से इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पहले बिजयनगर में भी नाबालिग बच्ची को टारगेट किया गया और भीलवाड़ा में भी एक लड़की के फोटो वीडियो वायरल कर गैंगरेप किया गया।
इस मामले कि गंभीरता को देखते हुए संस्था ने एक लेटर जारी किया है जिसमें सभी एडवोकेट्स से इस मामले में प्रतिकूल पैरवी नहीं करने की अपील की है।घटना के बाद से एडवोकेट्स में काफी गुस्सा है और इसी को देखते हुए संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया है।