Rape of a Dalit youth in Sikar
The accused threatened to make the victim’s obscene video viral
राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर सदर थाना इलाके में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ दो बदमाशों के मारपीट करने और उसके गुप्तांगों पर लातें मारने, दुष्कर्म कर जाति सूचक गाली देकर उसके ऊपर पेशाब कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कई सामाजिक संगठनों के लोग मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के आवास पहुंचे.
घटना को लेकर रविवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 8 अप्रैल को सीकर के फतेहपुर इलाके में हुई थी, लेकिन किशोर के परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद 16 अप्रैल को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अरविंद कुमार ने बताया कि हमने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई है और उसका बयान दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, शख्स द्वारा की गई शिकायत की शिकायत में कहा कि वह 8 अप्रैल को अपने गांव में एक शादी की बारात देखने के लिए निकला था। इसी दौरान दो लोगों ने उसे किसी काम के बहाने बस स्टैंड पर बुलाया।
आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया था. पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि दोनों आरोपियों राजेश मील और विकास जाट की हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने पीड़ित को धमकाते हुए किसी को घटना के बारे में नहीं बताते हुए पीड़ित पर पेशाब भी कर दिया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. दोनों युवक शराब पिए हुए थे.
सिर पर मारी शराब की बोतल
आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर शराब की बोतल से हमला किया. घटना स्थल के पास में एक ढाणी के दो युवकों ने पीड़ित का बीच बचाव किया और उसे आरोपियों से छुड़वाया. आरोपियों ने बीच बचाव करने वालों के साथ भी गाली-गलौच की. पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि वह इस घटना से बहुत घबरा गया और परिजनों को घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं बताया. पीड़ित युवक को जब शौच करने और पेशाब करने में दिक्कत हुई तो उसने परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया.
पुलिस ने जांच की शुरू
दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि वह जब अधमरा हो गया तो दोनों आरोपी राजेश मील व विकास जाट उसे धमकी दी कि अगर बात किसी को बताई तो अगली बार उसे और उसके परिवार को जान से मारेंगे.