भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने रेप के आरोप में एक 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है । युवक ने शादीशुदा महिला और दो बच्चो की मां को पहले शादी का झांसा दिया फिर अपने मंसूबों को पूरा किया उसके बाद शादी के लिए आनाकानी करता रहा और बाद में पलट गया । इसे लेकर पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला ने बताया की युवक ने उसके साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की उसके बाद उसने बहला फुसलाकर महिला के साथ रेप किया । महिला ने कई बार युवक को शादी के लिए कहा लेकिन वह टालता रहा और अंत में उससे दूरी बना ली । पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है ।


