जयपुर: राजधानी में अज्ञात बदमाशों ने आरएएस अफसर की बहन की बंधक बनाकर हत्या कर दी. वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में हुई है. वारदात का पता चलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस सहित डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर मौजूद है.
वहीं, पुलिस ने शव को साकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पहले तो यह पूरी वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जाहिर की जा रही थी लेकिन अब इस बारे में अब कुछ और ही जानकारी सामने आ रही है.
पुलिस के आलाधिकारी लूटी की वारदात से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में किसी जानकार के ही वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. आरएएस अफसर की बहन अध्यापिका थी. अब पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल का मौका मुआयना कर रहे हैं.
जानकारी अनुसार, आज सुबह करीब 7 बजे विद्या देवी को आस-पड़ोस के लोगों ने घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था. इसके बाद गाय को चारा डालने भी गईं थी. फिर उनको घर के बाहर नहीं देखा गया.