अजीज भाटी
रोपा । पारोली थाना क्षेत्र के रासेड के जंगल में लावारिस हालत में मिली जेसीबी मामला दर्ज । पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस गस्त के दौरान रासेड के जंगल में लावारिस हालत में एक जेसीबी मशीन पुलिस को नजर आई इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने रासेड गांव के जंगल में जेसीबी मशीन के ऑपरेटर वह मालिक को आसपास ढूंढने का काफी प्रयास किया नहीं मिलने पर पुलिस एक्ट में मामला दर्ज कर जेसीबी को जप्त किया और जांच शुरू की ।


