राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में वैष्णव ने जीता सिल्वर पदक
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- इंडिया बॉडीबिल्डर फिटनेस एसोसिएशन की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जयपुर में संपन्न हुई उसके अंदर भीलवाड़ा के चेतन प्रकाश वैष्णव ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर पदक अपने नाम किया, कोच अकरम व बड़े भाई सतीश कुमार वैष्णव ने बताया कि चेतन बचपन से ही अपने लक्ष्य को लेकर अडिग था और निरंतर वह दिन-रात जिम के अंदर मेहनत करता था, इसी का नतीजन आज राष्ट्रीय स्तर पर उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और यह शहर वासियों के लिए और परिवारजन के लिए बड़ा उत्साह और खुशियों से भरा दिन था, बॉडीबिल्डर चेतन की भीलवाड़ा पहुंचने पर उसके चाहिते और उसके भाइयों ने मिलकर धूमधाम से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया, इस मौके पर लादूराम वैष्णव, शुभम शर्मा, सुनील वैष्णव, दीपक बैरागी, जादिश चौधरी, रामदेव वैष्णव, गोविंद वैष्णव, करण सिंह, अनिल वैष्णव, सुभम वैष्णव, महावीर वैष्णव, राम किर, मोनू सिंह, केशव चौधरी, ऋषि लोहार, प्रतीक बल्दावा उपस्थित थे ।।