भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । शहर के शास्त्रीनगर इलाके में ताश के पत्तो पर जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही सट्टा राशि के रूप में 61,530 रु जप्त किए । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने शहर सट्टा और जुआ पर अंकुश लगाने के एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन ओर वृताधिकारी शहर सज्जन सिंह के सुपरविजन में कोतवाल शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन किया । पुलिस के अनुसार सहायक उप निरीक्षक टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी इस दौरान प्रोबेशनर आईपीएस आयुष श्रोत्रिय से सूचना मिली की शास्त्रीनगर में श्याम मंदिर के के पास एक घर में 7,8 लोग ताश के पत्तो पर दांव लगा रहे है । सूचना पर टीम मकान नंबर सी 176 पर पहुंचे धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर 7,8 व्यक्ति ताश के पत्तो पर जुआ राशि लगा अप रहे थे । मौके से 61 हजार 530 रु सट्टा राशि को जब्त कर आरोपी हितेश पिता रामकिशोर निवासी आर सी व्यास कॉलोनी जितेंद्र पिता हस्तीमल निवासी काशीपुरी, वीरेंद्र प्रकाश रांका निवासी काचूराम गांधीनगर, संजय बंसल निवासी आजाद नगर, रमेश विजयवर्गीय निवासी गांधीनगर, नवरत्न निवासी सुजुकी एनक्लेव दिलीप न्याति निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है ।













