तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन,एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों की केवाईसी नही करने का लिया निर्णय।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राशन डीलर संघ शाहपुरा द्वारा जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा एलपीजी गेस केवाईसी की योजना की सिडिग का विरोध करते हुए तहसील कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ को अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया गया।जिसमे बताया की हर बार की तरह राशन डीलर द्वारा सरकारी योजनाओं का नि:शुल्क कार्य करवाया जाता है! किसी कड़ी में सरकार द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों की केवाईसी राशन डीलर द्वारा नि:शुल्क कराई जा रही है इस कार्य को राशन डीलर नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन में रासन डीलर द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की कमिशन एवं बिलों को भुगतान की मांग की गई
ज्ञापन में अपनी प्रमुख बकाया कमिशन 15 अगस्त2023 फूड पैकेट लॉन्चिंग बिलों का भुगतान फूड पैकेट वितरण का कमिशन आंगनवाड़ी में चना दाल वितरण का कमीशन जल्दी से जल्दी दिया जाय ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरजकरण खाती संरक्षक सरदार खान पठान शेर सिंह राठौड़ तहसील अध्यक्ष बनेड़ा मुकेश कलाल तहसील अध्यक्ष फुलिया कला जिला मंत्री मोहनलाल रेगर जिला महामंत्री मिश्रीलाल कोली सहसचिव शंकर धाकड़ रामगोपाल जीनगर रमेश शर्मा बनवारी लाल बेरवा पदमजी जैन शिवराज जाट छोटू लाल कुमावत प्रमोद छिपा तेजपाल छिपा पुखराज जाट चावंड सिंह शहाबुद्दीन पठान आदि जिले भर के राशन डीलर इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मौजूद रहे।