बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के एक विज्ञापन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
रश्मि (Rashami Desai) ने इंस्टा स्टोरी पर रणवीर सिंह के इस विज्ञापन की पिक शेयर की और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैंने अपने काम की शुरुआत रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से की थी. इसके बाद टेलीविजन में काम करना शुरू किया. लोग इसे छोटा पर्दा बुलाते हैं. जहां पर नॉर्मल लोग न्यूज, क्रिकेट और बॉलीवुड सेलेब्स को देखते हैं. इस रील को देखने के बाद शॉक्ड हूं. ये सभी टीवी इंडस्ट्री और उसमें काम करने वाले लोगों के लिए अपमान है.’
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पोर्न स्टार जॉनी सिंस (Johnny Sins) के साथ एक विज्ञापन करने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर के इस एड ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। जहां आम से लेकर खास लोग तक एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भी इस एड पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि इससे वो बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है।
रणवीर सिंह के विज्ञापन पर मचा बवाल
एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर बवाल मचाए हुए है जिसमें वो पोर्न स्टार जॉनी सिंस के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो एक्टर ने बोल्ड केयर कंपनी के लिए किया है जिसमें वो मेल कैटेगरी के लोगों के सेक्सुअल हेल्थ पर बात करते नजर आ रहे हैं। एड को देखने से लग रहा है कि ये कोई सीरियल है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर हंगामा ही हो गया।