किशन खटीक
रायपुर 25 अगस्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड रायपुर का “वन भ्रमण-2024” कार्यक्रम प्रातः 7:30 बजे आवड़ा चौक, रायपुर से पिपलांत्री के लिए प्रारंभ हुआ जिसमें आदर्श विद्या मंदिर की बाल वाहिनी में सवार होकर सैकड़ो स्वयंसेवकों ने वंदे मातरम जय श्री राम एवं भारत माता की जय राणा की जय जय शिवा की जय जय घोष करते हुए प्रस्थान किया।