भीलवाड़ा । लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय कराटे महासंघ की परिचय बैठक मनोज कुमार-राष्ट्रीय महासचिव(एनकेएफ) की देखरेख में भीलवाड़ा राजस्थान में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय कराटे महासंघ ने निर्णय लिया कि लक्ष्मण सिंह राठौड़ इस राज्य का समन्वय (राज्य प्रमुख) करेंगे और पूरे राज्य में काम करेंगे. इस अवसर के दौरान एनकेएफ ने वरिष्ठ छात्रों और शिक्षकों के साथ एक कार्यशाला और सामान्य सेमिनार लिया। नवीन बिस्वास-राष्ट्रीय सदस्य स्तानीय पार्षद लव कुमार जोशी,राम लाल कुमावत,सावन दिया, सहित लाड़ो की पूरी टोली भी वहां उपस्थित रही ।