काछोला। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर काछोला के सरकारी भवनों में झंडारोहण न होना ग्रामीणों के लिए हैरानी और आक्रोश का कारण बन गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि काछोला के पोस्ट ऑफिस भवन पर तिरंगा नहीं फहराया गया। पोस्टमास्टर ने इसका कारण बताते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस किराए के भवन में संचालित है, ऐसे में झंडारोहण नहीं किया जाता। हालांकि, राज्य सरकार और प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि राष्ट्रीय पर्व पर हर सरकारी भवन—चाहे किराए का हो या सरकारी स्वामित्व वाला—पर ध्वजारोहण अनिवार्य है। ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बीते वर्षों में इसी भवन पर तिरंगा फहराया जाता रहा है, लेकिन इस बार कर्मचारियों की लापरवाही साफ दिखाई दी। स्थानीय लोग इसे राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी गंभीर चूक मानते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।