संचलन कल
मुकेश खटीक
मंगरोप।स्वयं सेवक संघ मंगरोप खण्ड का तीसरा पथ संचलन कल सांयकाल 4 बजे निकलेगा।प्रचार प्रसार प्रमुख कमल नयन सोमानी ने बताया कि मंगरोप खंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में स्वयं सेवक पथ संचलन में हिस्सा लेंगे।पथ संचलन बड़े मंदिर स्थित रावला चौक से 4 बजे प्रारंभ होकर सदर बाजार,खटीक मौहल्ला,मुख्य बस स्टैंड,किर मौहल्ला,माली मौहल्ला एवं ड़ाडो का पाड़ा होते हुए पुनः गंत्वय स्थल पहुंचेगा।जहां आरएसएस पदाधिकारी स्वयं सेवकों कों सम्बोधित करेंगे।विभिन्न समाजिक संगठन अपने घर एवं प्रतिष्ठानों के बाहर 38 स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनन्दन करेंगे।