Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

रायपुर 27 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष पर दिनांक 26 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक आयोज्य राष्ट्रीय खेल सप्ताह अंतर्गत आज दिनांक 27 अगस्त 2024 को विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग के अंतर्गत आयोजित खेलों में रुमाल झपट्टा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा छात्र वर्ग के अंतर्गत गिल्ली डंडा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों को अपने पुराने खेलों को खेल कर बहुत अच्छा लगा तथा उनमें बाल सुलभ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इन प्रतियोगिताओं में महावि‌द्यालय के समस्त स्टाफ एवं कार्मिकों ने भी भाग लिया। महावि‌द्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार गोरा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत कल सतौलिया, रस्साकसी, कबड्‌डी इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES