शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )राजकीय कन्या महाविद्यालय, शाहपुुरा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान के बैनर तले शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. पुष्करराज मीणा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने की। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं मुख्यवक्ता दिग्विजय सिंह जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) विशिष्ट अतिथि प्रो. रामावतार मीना रहे। सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण से लेकर क्रियान्वयन तक के सम्पूर्ण प्रारूप को समझाते हुए बताया कि इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से ही बदलेगा राष्ट्र का भविष्य श्री सिंह द्वारा विद्यालयी शिक्षा, महाविद्यालयी शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से छात्राओं को अवगत कराया एवं वर्तमान में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा इस नीति का सफल क्रियान्वयन किस प्रकार किया जा रहा है इसकी जानकारी दी। कौशल शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, साॅफ्ट स्किल आदि के बारे में भी बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. पुष्करराज मीणा ने कहा कि यह नीति ही हमंे गुरूकुल परम्परा की जोडते हुए वैश्विक तकनीकि युग की ऊँचाइयों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। प्रदेश सह प्रचार प्रमुख धर्मनारायण वैष्णव ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की एवं बताया कि यह नीति भारत की नवशैक्षिक दिशा और भविष्य की आधारशिला है क्योंकि समावेशी, समग्र,बहुभाषी और कौशल शिक्षा प्रणाली को बढावा देती है। कन्या महाविद्यालय के प्रभारी डाॅ. हंसराज सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रभावी मंच संचालन तोरन सिंह चौहान ने किया।