शाहपुरा(किशन वैष्णव)राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर क्षेत्र के खामोर व नई राज्यास विद्यालयों ओर आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को ऑलबेंडजोल टेबलेट खिलाई गई।नई राज्यास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. चेनाराम कुमावत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राज्यास की चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित समस्त विद्यालयों में अध्यापकों के साथ समन्वय बनाकर कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों बच्चियों को कृमि के संक्रमण से बचाव हेतु एलबेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।डॉ. कुमावत ने बच्चों को जागरूक करते कृमि संक्रमण व बीमारियों के लक्षण व उपायो के बारे में समझाया।चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि संक्रमण बारिश के मौसम में दूषित पानी के पीने से होता है।कृमि संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति को अधिकांशत: जी मिचलाना,उल्टी होना,भूख कम लगना,चक्कर आना ,बुखार आना , पेटदर्द होना एवं डायरिया जैसे लक्षण होते है।डॉ. कुमावत के अनुसार कृमि संक्रमण बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को प्रभावित करते है।वही खामोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रोशन मीना के नेतृत्व में खामोर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में भी बच्चों को टेबलेट वितरण कर आवश्यक रखरखाव के लिए निर्देशित किया। दौरान प्रिंसिपल इंद्रा, शारीरिक शिक्षक संजय चौधरी,सुशीला ढाका,पायल श्रीमाली एवं समस्त चिकित्सा विभाग के स्टाफजन ने सक्रिय भूमिका निभाई।