भीलवाड़ा:– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री धर्मनारायण शर्मा के देवलोक हो जाने पर भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने श्री रामधाम गौशाला जाकर उनकी पुण्य स्मृति में गौ सेवा की .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पर कार्यकर्ता भेरूलाल गंदोडीया ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री धर्मनारायण जी शर्मा 1966 से लेकर 1980 तक भीलवाड़ा की भूमि से विशेष रूप से जुड़े रहे 1966 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारकाके नाते भीलवाड़ा आए भीलवाड़ा के बाद अजमेर विभाग प्रचारक भी रहे! उसके बाद जोधपुर संभाग प्रचारक बनकर आपने इस क्षेत्र को छोड़ा! 1975 के आपातकाल के कालखंड में आपकी रणनीति से ही आपातकाल आंदोलन जबरदस्त सफल रहा ! संघ प्रचारक के विश्व हिंदू परिषद् के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में धर्मनारायण शर्मा ने अंतिम सांस ली, 85 वर्षीय धर्मनारायण शर्मा की दूरदृष्टी से ही 1972 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ ने 25 वर्षीय नौजवान राजाधिराज हेमेंद्र सिंह बनेड़ा को चुनाव मैदान में उतारा और ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, सबसे कम उम्र का यह सांसद का गौरव भीलवाड़ा के पास आज भी हे, जब आमचुनाव की घोषणा हुईं तब हेमेंद्र सिंह बनेड़ा मात्र 28 वर्ष और 2 दिन के ही थे! यह रिकॉर्ड आजतक कोई भी नही तोड़ पाया! संघ प्रचारक के देवलोक हो जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, संस्कार भारती, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, श्री रामधाम रामायण मंडल, भारत विकास परिषद, श्री निंबार्क सेवा समिति, श्री राम कथा सेवा समिति, धार्मिक आयोजन प्रबंधन एवं सेवा समिति, वनवासी कल्याण परिषद, श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं समिति, सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने श्री रामधाम गौशाला जाकर उनकी पुण्य स्मृति में गौ माता को दो गाड़ी हरा चारा, पौष्टिक पशु आहार, गुड खिलाया, संघ प्रचारक की पुण्य स्मृति में आयोजन किया! श्री रामधाम गौशाला में सेवा करते समय भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष गोविंद सोडाणी, भारत विकास परिषद के भावी प्रांत अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, श्री राम कथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनिल दाधीच, पूर्व पार्षद गोविंद राठी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार, विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी, घनश्याम खंडेलवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणेश सुथार, भोलाराम पारीक, योगेश आचार्य, शिवकुमार अमरवाल, गोपाल टेलर, मुकेश सोनी, मथुरालाल तंबोली, कुंजबिहारी काबरा, कैलाश जीनगर, एडवोकेट आदित्य जाजपुरा, सत्यप्रकाश गग़्गड, रामेश्वर ईनाणी, पूर्व तहसीलदार रोडू लाल सेन, नरेंद मिश्रा, दिनेश सेन, प्रहलाद अजमेरा सहित कई समाज और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।