देशभर से 111 प्रतिभाओं को राष्ट्रीय गौरव रत्न से सम्मानित किया गया
चित्तौड़गढ़, स्मार्ट हलचल । नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललित नारायण आमेटा एवं राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण एवं खनिज मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण आमेटा के मार्गदर्शन में श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में देश भर से 111 प्रतिभाओं को राष्ट्रीय गौरव रत्न से सम्मानित किया गया।
पर्यावरण व हरियाली संवर्धन के क्षेत्र में कार्य के लिए राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान 2025 के लिए शंभू लाल आमेटा चित्तौड़गढ़ (फलासिया) को सम्मानित किया गया।
पर्यावरण, चिकित्सा, शिक्षा, लेखन, सामाजिक कार्य, चित्रकला आदि में उल्लेखनीय कार्य कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह उदयपुर में 20 जुलाई रविवार को आयोजित किया गया।
शंभू लाल आमेटा द्वारा श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी के सहयोग से पर्यावरण एवं हरियाली संवर्धन का कार्य माताजी के मंदिर, गौशाला श्रीराम वाटिका, नवग्रह वाटिका, उमर चौराया, बस स्टैंड, वह आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में नाना प्रकार के पौधों का बिजार कर पौधे तैयार किया एवं पेड़ पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा भरा कर दिया।
इसके अलावा आमेटा द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी उल्लेखनीय कार्य कर समाज में जन जागृति को मुख्य धारा में जोड़ने में हम भूमिका निभाई है जिसके चलते रविवार को उदयपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।