भीलवाड़ा । राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के दौरान जिला भीलवाडा से गुजरने वाले सभी 6 राष्ट्रीय राजमार्ग पर की प्रतिदिन नाकाबंदी की जायेगी । इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आदेश प्रसारित कर विस्तृत नाकाबन्दी के आदेश दिये है । नाकाबन्दी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालो, तेजगति से वाहन चलाने वालो, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालो, हेलमेट का उपयोग नही करने वाले इत्यादि के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी । एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थानों के थानाधिकारियों को निर्देषित किया गया है की वे अपने-अपने थाना क्षै़त्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वयं पूर्ण साजोसामान सहित नाकाबन्दी करेगे। नाकाबन्दी के दौरान तेजगति, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिषा मे वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना इन पर विशेष रूप से कार्यवाही करेगे। नाकाबन्दी के दौरान विडियोग्राफर/ब्रेथएनालाईजर का उपयोग कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।