भीलवाड़ा/स्थानीय रा.बा.उ.मा.वि. गुलमंडी की दो छात्राओं का इसी माह देवास (मध्यप्रदेश) में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओ के अन्तर्गत ताईक्वांडो 19 वर्षीय छात्रा प्रतियोगिता में कक्षा 12 वी की नेहा कोली (-40kg) और कक्षा 7 की जीनत मोईन (- 42 kg प्रतिभागी) के रूप में चयन परीक्षण हेतु चयनित हुई। विद्यालय के शा. शि राजबहादुर भंसाली के निर्देशन में इन छात्राओं ने तैयारी कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा द्वारा दोनों छात्राओं का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता में चयन हेतु शुभकामनाएं दी। दोनों छात्राएं प्रशिक्षण हेतु अपने अभिभावकों के साथ जयपुर ग्रामीण शाहपुरा के लेट का बास 9 दिसंबर को प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचेंगी।