राजेश शर्मा धनोप।
14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह जिला सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक राम गोपाल प्रजापत को निर्वाचन कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक पूर्व में भी कलेक्टर महोदय से सम्मानित हो चुके थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी शाहपुरा में पदस्थ है। शैक्षिक व सह- शैक्षिक गतिविधियों में हर वर्ष बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं शिक्षक 2008 से बीएलओ का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। हाल ही में 34 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में सुगम संगीत प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है। शिक्षक ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार एवं प्रधानाचार्य बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी को दिया।