शाहपुरा । स्थानीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा के मीटिंग हॉल में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र ने की, वहीं पीएमओ अशोक कुमार जैन तथा बीसीएमओ सत्यनारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में क्षेत्र की सभी एएनएम, सीएचओ, मल्टी पैरामेडिकल स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनीषा ने उपस्थित स्टाफ को मुख स्वास्थ्य, उसके रखरखाव, रोगों की पहचान व रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सुविधाओं संबंधी फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक अशोक चौधरी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कैलाश गोठवाल, ओमप्रकाश शर्मा, उत्सव सोमानी सहित चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा।


