Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला चिकित्सालय से निकली जागरूकता रैली, सीएमएचओ शर्मा...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला चिकित्सालय से निकली जागरूकता रैली, सीएमएचओ शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

पुनित चपलोत

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर से बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य जनजागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा व आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डॉ० वर्षा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस दौरान अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र, डीपीसी अरूण कुमार पुरोहित, वरिष्ठ सहायक आशीष पंचोली, डीपीसी-पीसीपीएनडीटी रामस्वरूप सेन सहित चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग विद्यार्थियों सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों ने सहभागिता की। जागरूकता रैली में प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “बालिका सशक्त होगी तो समाज सशक्त होगा” जैसे संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। रैली जिला चिकित्सालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के मार्गों से होती हुई पुनः परिसर में आकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि बालिकाओं का स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और सुरक्षा समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित बालिका कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES