भीलवाड़ा। राष्ट्रीय मानवाधिकार और एंटी करप्शन मिशन द्वारा भीलवाड़ा के पवन बावरी को प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्ति मिली है संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा पूर्व डीजीपी मल अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वसीम राजा ने सर्व समिति से भीलवाड़ा के पवन बावरी को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और एंटी करप्शन मिशन के प्रदेश अध्यक्ष सीपीआर्य ने पवन बावरी को बधाई देकर मानवाधिकारों का हनन ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने और जनहित में भागीदारी निभा ने के लिए निर्देशित किया। पवन बावरी पहले भी राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंट्री करप्शन मिशन में जिला अध्यक्ष की भूमिका अदा कर चुके हैं । और उस समय भी संगठन को मजबूती प्रदान करने और जनहित में काम करने से संगठन ने उन्हें प्रदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया। पवन बावरी ने बताया कि मानवता गरीबों पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नया आयाम स्थापित करके जनहित के मुद्दों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाएंगे साथ ही जहां-जहां भ्रष्टाचार की शिकायत आएगी वहां जन आंदोलन करेंगे।


