रायला( लकी शर्मा) भीलवाड़ा में शनिवार को 15 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।जिसमे जिला स्तरीय समारोह में शाहपुरा विधान सभा क्षेत्र से महावीर सुथार प्राध्यापक राज उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कलां को श्रेष्ठ सुपरवाइजर के लिए सम्मानित किया जाएगा। महावीर सुथार को पूर्व में शिक्षक दिवस 2010 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला स्तर पर 2011 में श्रेष्ठ बीएलओ का जिला स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।