राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/राष्ट्र सेविका समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में पथ संचलन निकाला गया। सेविकाओं को संचलन से पुर्व संबोधन के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सेवा प्रमुख संध्या दीदी का सानिध्य भी मिला। मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट धाम में लगभग एक घंटा संपत का समय रहा तत्पश्चात रविवार दोपहर 3.30 बजे संचलन शुरू हुआ। संचलन का मुख्य मार्ग चित्रकूट धाम से शुरू होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, अंबेडकर सर्किल रेलवे स्टेशन, जोधपुर मिष्ठान भंडार, निर्मल साडी सेंटर, एसबीआई बैंक राजेंद्र मार्ग, चाणिक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम रहा। इस दौरान पुलिस की और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। संचलन के दौरान नन्ही स्वयं सेविकाओं द्वारा संचलन आकर्षण का केंद्र रहा।