Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय एनसीसी ईबीएसबी शिविर में कबड्डी में तमिलनाडु डायरेक्टरेट विजेता

राष्ट्रीय एनसीसी ईबीएसबी शिविर में कबड्डी में तमिलनाडु डायरेक्टरेट विजेता

भीलवाड़ा । उदयपुर ग्रुप–राजस्थान डायरेक्टरेट के तत्वाधान में 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत—1, हल्दीघाटी शिविर का में एनसीसी कैडेट ने विभिन्न खेल गतिविधियों में दमखम दिखाया। जिसके तहत कबड्डी का फाइनल मैच राजस्थान डायरेक्टरेट तथा तमिलनाडु ,पांडिचेरी, अडमान निकोबार डायरेक्टरेट के बीच खेला गया।फाइनल में तमिलनाडु डायरेक्ट्रेट ने राजस्थान को 23–21 प्वाइंट से हराया।शिविर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा ने फाइनल मैच में मुख्य अतिथि नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेश पारीक का एनसीसी कैप पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने कैडेट को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।शिविर में 600 एनसीसी कैडेट को कुशल प्रशिक्षण सीओ 2 नेवल यूनिट कमांडर मनीष सिंह , सीओ इंजिनियरिंग कंपनी अजमेर लेफ्टीनेंट कर्नल राहुल शर्मा सहित 30 एएनओ,सीटीओ,सैन्य स्टाफ के तत्वाधान में दिया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES