Homeभीलवाड़ारस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर टीम का दबदबा तो मटकी दोड़...

रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर टीम का दबदबा तो मटकी दोड़ में निरमा नाथ और कुर्सी दोड़ में रीना रेगर ने मारी बाजी

भीलवाड़ा । पांसल में चल रही महिला खेल कूद स्पर्धा के समापन में महिलाओं ने अपना दम खम दिखाया । आयोजन कर्ता रामपाल चौधरी ने बताया की पांसल गांव के लिए इतिहासिक प्रतियोगिता रहीं जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया गांव में आपसी भाईचारा बना रहे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और गांव की एकता बनीं रहें इसी उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लेने पर चौधरी ने उनका आभार जताया समापन समारोह के मुख्य अतिथि हाथी भाटा आश्रम के महंत श्री संत दास जी महाराज रहे अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने की मेवाडा ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने ऐसी प्रतियोगिता नहीं देखी मेवाड़ा ने आयोजन समिति को बधाई दी विजेता टीम को पुरस्कृत किया । रेफरी शुभम माली ने बताया कि प्रतियोगिता में रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर कल्ब विजेता रही उप विजेता लक्ष्मी बाई कल्ब तीसरे स्थान पर मानंदा क्लब रही विजेता टीम 11000 उप विजेता को 5100 तीसरे स्थान पर रही टीम को 3100 रू इनामी राशि दी गई मटकी दोड़ में निरमा नाथ प्रथम जिसे सिलाई मशीन दी गई सोनिया माली द्वितीय जिसे छाछ बिलौना मशीन दी गई सीमा गाडरी तृतीय जिसे कुकर दिया गया कुर्सी दोड़ रीना रेगर प्रथम जिसे मिक्सर जूसर दिया गया पिंकी रेगर द्वितीय जिसे स्टील की खोटी दी गई शंभुड़ी देवी तृतीय जिसे इलेक्ट्रिक चूल्हा दिया गया मेच रेफरी सुधा जाट सरिता सोनी रेणु खटिक मंशा जाट आशा जाट को ट्रेक सूट दिया गया । विकास शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में कालू जाट भोला राम माली मदन माली सांवर रेगर नितेश मेघवंशी पिंटू सुथार मोनू माली सांवर गाडरी रणजीत सिंह राम सिंह कल्पेश सांखला दिनेश पुरबिया काना माली राजकुमार सुवालका जगदीश माली किशन धोबी छोटू कुम्हार रतन माली कन्हैया माली राहुल माली गोविंद माली ओम अहीर सुरेश लोहार कमलेश माली ओम गाडरी देवी लाल जाट भोलाराम माली शंकर सिंह खाना जाट सहित गांव के सभी युवा साथियों ने खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES