स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र में 30वर्षों से अवरुद्ध रास्ता ग्रामीणों की मांग पर खुलवाया गया।क्षेत्र के बागर के बालाजी मंदिर के सामने से स्थित नए बस स्टैंड पर जा रहा रिकॉर्ड में आम रास्ता काफी वर्षों से बंद था।इसका कारण था रास्ते में आसपस अतिक्रमण बने हुए थे।स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत को रास्ता खुलवाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी।वही इस संबंध में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष भेरूलाल रेगर ने ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत को अवरुद्ध रास्ते को दुरुस्त करवाने की मांग की थी।इसी को लेकर बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक परिहार,प्रशासक शंकर लाल गुर्जर,वार्ड पंच प्रतिनिधि हेमराज भाट,समाजसेवी सुरेश माली,मौके पर जाकर रास्ते का सीमा ज्ञान किया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी परिहार के बताए अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत द्वारा रास्ता निकाला गया।वहीं रास्ते में सीसी रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस रास्ते से लोगों को आवा गमन में काफी राहत मिली है।गांव के मुख्य मार्ग से नए बस स्टैंड जाने का यह सीधा रास्ता माना जाता है।