मुकेश खटीक
मंगरोप।गुरुवार देर रात मामूली विवाद कों लेकर दो पक्ष आमने सामने हों गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात हमीरगढ़ कस्बे गुरुवार की रात लगभग 11 बजे रामभंवर सिंह,पप्पु सिंह,डुंगर सिंह व दिपक भाम्भी नें अपनी टवेरा कार रोड के बीच मे खडी कर रखी थी जिसकी साईड को लेकर अकिंत खटीक व रोहित खटीक से विवाद हो गया जिस पर रामभंवर सिंह द्वारा अकिंत खटीक व रोहित खटीक के साथ मारपीट की गई। उसके बाद अकिंत व रोहित खटीक अपने मोहल्ले मे चले गये तो चारों आरोपी भी उनके पिछे पिछे मोहल्ले में चले गये।जहां पर अकिंत खटीक व रोहित खटीक व उसके साथियो ने उन चारों के साथ मारपीट कर दी जिसके बाद देर रात पुनः उन लोगो नें अकिंत खटीक के घर पर बन्दुक से फायर कर दिया।इसे लेकर शुक्रवार सुबह अंकित के पिता राजकुमार खटीक नें हमीरगढ़ थाने में चारों आरोपियों पर कानूनी करवाई कों लेकर मामला दर्ज करवाया गया था।जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त नें घटना की गम्भीरता को देखते हुये वांछित अपराधियों की धर पकड के लिए अति. पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मणराम के सुपरविजन मे हमीरगढ थानाधिकारी दिलीप सिंह द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर चारों नामजद आरोपियों कों हिरासत में ले लिया गया है एवं उनकों न्यायलय में पेश किया गया है जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।