पोटलां । वर्तमान समय में जहां लोग पैसे के लिए अपने नजदीकी संबंधियों तक से रिश्ते खराब कर देते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कीमती चीजें व पैसा भी जमीर नहीं डिगा सकते या यूं कहिये कि ईमानदारी आज भी जिंदा है। यह मिसाल पोटलां निवासी महेश शर्मा ने सड़क पर मिले बैग में किमती ज्वैलरी व अन्य सामान के बैग को लौटाकर दिया है महेश शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को बाजार से घर जा रहा था इसी दौरान उसे हायर सेकेण्डरी स्कूल के आगे मेन सड़क पर काले रंग का एक थैला पड़ा मिला। जिसे घर ले जाकर उसने थैले को खोलकर देखा तो उसमें कुछ सोने की किमती ज्वैलरी कपड़े एवं अन्य सामान था जिसे सोमवार सुबह पोटलां पुलिस चौकी पर सौंप दिया जिसमें कान के टॉप्स सोने की अंगुठी, 500 रुपये नकद, जिनका टोटल मूल्य 80से 90 हजार होगा एवं कुछ कपड़े व अन्य जरूरी सामान था बैग मिलने एवं पुलिस चौकी पर लौटाने की जानकारी क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर डाल दिया थी | सुचना पर माधव लाल माली पुलिस चौकी पहुंचा और बैग अपना होना बताया जिसपर कांस्टेबल दिलीप सिंह मीणा ने संपूर्ण सबूत के साथ गहनता एवं बारीकी से जांच कर बैग माधव लाल माली को सौंप दिया जिसपर माधव लाल ने पुलिस चौकी स्टाफ एवं महेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।