मांडल । लुहारिया ग्राम में दो गुटों में झगड़ा हो गया दोनो गुट एक ही समुदाय के है जिनके बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया । पुरानी रंजिश के चलते दोनो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई । मांडल थाना क्षेत्र के लूहारिया ग्राम में बकरा ईद के दौरान शाम को घर के बाहर बैठे हुए एक परिवार पर पुराने रंजिश के चलते दूसरे परिवार ने हमला बोल दिया जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए । जिन्हे मांडल राजकीय उपचिकित्सालय लाया गया मांडल थाना अधिकारी संजय कुमार मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया वही इस दौरान एक पक्ष ने पीजेएलआईएस पर कार्यवाही नही करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया । वही झगड़े में रईस खा पुत्र शब्बीर मोहम्मद फारूक पुत्र शब्बीर मोहमद खा घायल हो गए जिनमें एक घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।