Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जैन समाज की रथयात्रा को देखने उमड़े कस्बेवासी, महिलाओं ने किया गरबा...

जैन समाज की रथयात्रा को देखने उमड़े कस्बेवासी, महिलाओं ने किया गरबा व डांडिया नृत्य

कस्बे में जगह जगह उतारी श्री जी की आरती, अनेक स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल ।ऐजी कुंडलपुर के बीच अकेलों खेले महावीरा, महावीरा झूले पालना नैक होले झोटा दीजो,आदि समधुर भजनों के बीच श्री जी की रथयात्रा पूरे कस्बे में होकर निकाली गई। रथयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया और आठ लाख की लागत से निर्मित नवीन रथ पर निकाली गई शोभायात्रा को देखने कस्बेवासी उमड़ पड़े। इस दौरान जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे। सरकारी कारिंदों ने भी अवकाश लिया।
समारोह में भरतपुर,नगर, मुरैना, लक्ष्मणगढ़,कोट, मंडावर, बडौदामेव,कामा, जयपुर ,जनूथर,कामा, सौखरी, आगरा, अलवर, वैर, बयाना सहित अनेक स्थानों के श्रदालुओ ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल थी। महिला मंडल द्वारा शोभायात्रा में  गरबा नृत्य व घोड़ियों के नाच ने‌ लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रथ यात्रा जनुथरिया मौहल्ला, सोती मौहल्ला, मुख्य बाजार, अहिंसा सर्किल, अम्बेडकर पार्क होते हुए पुन पारसनाथ जैन मंदिर पहुंची जहा भगवान का अभिषेक किया गया।
मौका था क्षमावाणी पर्व पर आर्यिका विजितमति माताजी के सानिध्य में निकाली गईं वार्षिक रथयात्रा का ।  जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश सौंख व मंत्री नरेश बैनाडा ने बताया कि समारोह की शुरुआत एक मैरिज होम में मंदिर निर्माण व अन्य कार्यों में योगदान देने वाले श्रावकों को सम्मानित करने के साथ हुई। इस मौके पर जैन समाज कठूमर को दो मंजिला रथ प्रदाता भरतपुर निवासी हेमेंद्र कुमार जैन व उनके परिवार, पारसनाथ जैन मंदिर में करीब सत्ताईस लाख रूपए की लागत से विकास कार्य कराने वाले स्वरूप चंद, नरेश कुमार जैन बोहरा सहित विभिन्न स्थानों के दो दर्जन से अधिक भामाशाहो का माला पहनाकर व शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। समारोह में भामाशाह हेमेंद्र जैन द्वारा जैन समाज के प्रत्येक परिवार का उपहार देकर सम्मान भी किया गया।इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कठूमर केयुवा मंडल,बालिका मंडल, महिला मंडल का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी संजय शर्मा का भी जुलुस में उत्कृष्ट पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश जैन, अशोक जैन व वैश्य समाज के‌ युवा अध्यक्ष लोकेश जैन ने किया। इनको मिला बोलियों का पुण्य लाभ  श्रीजी के रथ में खबास की बोली अमोलक चंद महावीर कासलीवाल, सारथी की नरेश कुमार रोहित कुमार बोहरा, दाएं इन्द्र की बोली अनिल कुमार प्रदीप बैनाडा, बाएं इन्द्र की बोली विमल कुमार राहुल कुमार कासलीवाल, भगवान महावीर के माता-पिता की बोली नरेश बैनाडा व उनकी पत्नी मिन्नी, श्रीजी की माला लोकेश कुमार सानिध्य कुमार बैनाडा, संत निवास व धर्मशाला निर्माण के लिए विजयपाल शीतल जैन, मुकेश कुमार कपिल कुमार सौंख, कैलाश चंद अभय कुमार, पारस मल विमल कुमार जैन, अहिंसा सर्किल के अपग्रेड कार्य के लिए सुरेश चंद जिन्नू जैन सौंख व  अशोक पंसारी  डब्बू जैन तथा महिला मंडल, मंगल कलश की बोली शिप्रा पत्नी शीतल जैन का भी सम्मान प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी द्वारा किया गया। इनका रहा योगदान  जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश सौंख ने‌ शोभायात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन, जलदाय विभाग व विधुत विभाग व प्रत्यक्ष व‌ अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES