ration dealer strike warning
राशन डीलर हड़ताल पर
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। दिनांक 1 नवंबर 2023 को भीलवाड़ा राशन डीलर एसोसियेशन के आहान पर आज भीलवाड़ा शहर राशन डीलर की दुकान बंद कर दी है चेतावनी में पिछले 7 माह से कमिशन नहीं मिलने से राशन विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति डगमगा गयी है साथ आने वाली 12 तारीक को दीपावली भी आ रही है जिससे एसोसियेशन द्वारा बैठक के बाद रसद अधिकारी के नान से 26 अक्टूबर 2023 को ज्ञापन दिया था जिसमेम निर्णय लिया है कि दिनांक 31.10.2023 तक राशन डीलर के खाते में कमिशन की राशि नहीं आने पर 01.11.2023 से सम्पूर्ण रूप से भीलवाड़ा शहर राशन डीलर राशन वितरण एवं राशन उठाव का कार्य बंद कर दिया है 01.11.2023 से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी की समस्त जिम्मेदारी आपकी एवं प्रशासन की होगी।