राजेश मिश्रा
झालावाड़/स्मार्ट हलचल|झालावाड़ जिले के मनोहरथाना पंचायत समिति स्थित सेमलीहाट पंचायत भंवरलाल डीलर द्वारा राशन नहीं देने पर ग्रामीण में आक्रोश, 4 महीने तक का राशन नहीं दिया गया दर्जनों से अधिक महिला पुरुषों ने किया हंगामा, ग्रामीण राशन लेने के लिए जाते हैं तो दुकान पर ताला लगा हुआ मिलता है, मामला
सेमलीहाट पंचायत भंवरलाल डीलर का बताया जा रहा है ग्रामीण ने बताया कि तीन से चार महीने तक का राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन डीलर गरीबों का राशन पूरी तरह से डकार चुका है। ग्रामीणों ने राशन डीलर पर भ्रष्टाचार के जमकर आरोप लगाए,, राशन नहीं देने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गरीब अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहे, उनके हक का राशन उन्हें नहीं मिल रहा हे