Homeराजस्थानअलवरराशन डीलरों ने अपना बकाया कमीशन को लेकर दिया ज्ञापन

राशन डीलरों ने अपना बकाया कमीशन को लेकर दिया ज्ञापन

बानसूर। जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले के राशन डीलरों ने अपना बकाया कमीशन जारी करने की मांग कों लेकर जिला अध्यक्ष बाबूलाल रावत के नेतृत्व में जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष बाबूलाल रावत ने बताया कि बहरोड़, नीमराना, बानसूर, नारायणपुर, कोटपूतली, पावटा व विराटनगर तहसील के राशन डीलरों का कमीशन लंबे समय से लंबित है। इसमें कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को दिए गए गेहूं और चना दाल का कमीशन शामिल है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी चना दाल, आधार सीडिंग और 2020 में जनाधार सीडिंग का भी कमीशन बकाया है। राशन डीलर संघ ने पोश मशीनों की अतिरिक्त वसूली राशि वापस करने और मार्च 2025 तक दोनों जिलों का नियमित कमीशन जारी करने की मांग की है। डीलरों ने बताया कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और यह तीसरा मौका है जब वे कमीशन की मांग कर रहे हैं।जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलरों को जल्द ही कमीशन जारी करने और अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सभी तहसीलों के राशन डीलर मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES