Homeभरतपुरराशन डीलर्स का राजस्थान सरकार को अल्टीमेटम, बोले- '4 मांगें पूरी करो...

राशन डीलर्स का राजस्थान सरकार को अल्टीमेटम, बोले- ‘4 मांगें पूरी करो वरना 1 अगस्त से हड़ताल पर उतरेंगे

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। बकाया कमीशन ओर मानदेय समेत कई मांगों को लेकर राशन डीलर 1 अगस्त से हड़ताल पर उतरेंगे। राशन डीलरों ने 4 सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है। जिले के राशन विक्रेता लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर राशन विक्रेता संघर्ष समिति ने सरकार को 1 अगस्त से हड़ताल पर उतरने की चेतावनी दी है। ऐसे में डूंगरपुर जिले में राशन वितरण की व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया- राशन विक्रेताओं ने मासिक मानदेय 30 हजार रुपए करने, पिछले महीनों का कमीशन दिए जाने सहित अपनी 4 सूत्री मांग रखी हैं। इसे लेकर सभी डीलर ने अपनी पोस मशीन शपथ पत्र के साथ जमा करा दी है। सरकार की ओर से कोई भी निर्णय नहीं होता तब तक 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं, किसी तरह का राशन वितरण कार्य नहीं होगा। इस दौरान झोथरी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सेवक, मुकेश नागदा, कमलचंद खटिक, राजेश जैन, प्रियंका बेडसा मौजूद रहे।

राशन डीलरों की 4 मुख्य मांग

1. राशन विक्रेताओं का 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निश्चित किया जाए।

2. गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाए। जो गेहूं राशन की दुकानों पर आता है। उसमें एफसीआई से काफी कम तौल बैठता है।

3. गत 5- 6 महीने से राशन विक्रेता का केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन नहीं मिला। इस कारण राशन विक्रेताओ के परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है।

4. आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन व ई केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES