Homeराजस्थानजयपुरविधायक गोपाल शर्मा ने महाकुंभ के लिए रवाना की राशन सामग्री

विधायक गोपाल शर्मा ने महाकुंभ के लिए रवाना की राशन सामग्री

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फार्म के महंत श्रीश्री 1008 श्री अवधेशदासजी महाराज के सान्निध्य में की गई विशेष व्यवस्था,Ration material for Maha Kumbh

अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर- स्मार्ट हलचल/प्रयागराज महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फार्म की ओर से विशेष अन्न क्षेत्र शुरू किया गया है। मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 श्री अवधेशदासजी महाराज के सान्निध्य में नियमित भंडारे के लिए राशन सामग्री के ट्रक सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने प्रयागराज रवाना किए।
इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में किसी भी श्रद्धालु को भोजन प्रसादी की कमी नहीं हो, इसलिए जयपुर से भी राशन सामग्री भेजी जा रही है और अवधेशदास महाराज के सान्निध्य में अक्षय वट अन्न क्षेत्र का प्रारंभ किया गया है।
श्रीश्री 1008 श्री अवधेशदासजी महाराज ने बताया कि जयपुर और राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं। उनकी सहायतार्थ श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फार्म, जयपुर द्वारा महाकुंभ अक्षय वट अन्न क्षेत्र स्थापित किया गया है। जहां सभी भक्तों को सात्विक भोजन प्रसादी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर संत गण, पार्षद पवन शर्मा नटराज, पार्षद राहुल शर्मा, हरीश शर्मा, आनंद शर्मा, राजेंद्र सैनी, नवीन शर्मा, महेंद्र सिंह, धनराज कुमावत एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारीगण उपास्थित रहे।
wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES