(मदन मोहन गर्ग)
गंगापुर सिटी। स्मार्ट हलचल/नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के बाद अब राशन विक्रेताओं ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल छेड़ दिया है। राशन विक्रेताओं ने 30 हजार प्रति माह मानसिक मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो राशन डीलर 1 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे।
जिला अध्यक्ष केदार लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री को 9 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया था लेकिन न तो सरकार ने न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई उनकी मांगों पर संज्ञान लिया है और न हीं कोई कार्रवाई की है, इसके कारण राशन विक्रेता में आक्रोश है। राशन विक्रेताओं ने उन्हें प्रतिमा 30 हजार मासिक मानदेय देने गेहूं पर दो प्रतिशत छींजत दलाई जाने क्योंकि जो गेहूं आता है उसमें एफसीआई द्वारा काफी कम मात्रा में वजन आता है।इसके अलावा विगत 6 माह का राशन विक्रेताओं का केंद्र द्वारा दिया गया कमिशन और राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन अभी तक नहीं मिला है I जिससे राशन विक्रेताओं का शोषण हो रहा है। इसलिए कमीशन को दिलाया जाए साथ ही आधार शिडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहू का कमीशन, ईकेवाईसी सीडिंग का मेहनताना भी दिलवाया जाए, जबकि ई मित्र वाले आधार कार्ड अपडेट करने के 100-150 रूपए चार्ज वसूल कर रहे है।उन्होंने मांगो व समस्याओ का समाधान करवाने की मांग करते हुए बताया कि राशन विक्रेता वर्तमान में सरकार का वो अंग है जो आधार सिडिंग, ईकेवाईसी, एलपीजी गैस की ईकेवाईसी, विभाग को मृतक उपभोक्ताओ, विवाहित महिलाओ की सूचना उपलब्ध करवाता है। जबकि राशन विक्रेता का काम केवल उपभोक्ताओ को खादय सामग्री वितरण करने का है। राशन विक्रेता राजस्थान सरकार का अभिन्न अंग होने के कारण उपरोक्त सभी कार्य सहर्ष व लग्न से करते आ रहे है, जो कि सरकारी कर्मचारी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 1 अगस्त से पूरे प्रदेश में राशन विक्रेताओं के द्वारा किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जाएगा जिसकी सभी जिम्मेदारी राज्य सरकार व विभाग की होगी।ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष केदार लाल मीणा, तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल जोशी,बामनवास अध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, जिला महामंत्री करण सिंह लोधा, ताहिर खान, मंसूर अली, सहित सैकड़ो राशन डीलर मौजद रहे।