स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी सोमवार को पचपहाड़ तहसील के सभी राशन विक्रेताओ के द्वारा राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष सिमिति के तत्वावधान में बम्बोरी के बालाजी धाम में बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष किशोरी लाल पोरवाल अध्यक्षता में सम्पन हुई संगठन के तहसील अध्यक्ष किशोरी लाल पोरवाल ने बताया कि बैठक में मुख्य मांग 30000 रुपये मासिक मानदेय और 2%छीजत प्रति क्विंटल की राहत प्रदान की जाए।साथ ही इन मांगों पर सरकार गंभीरता से निर्णय नहीं लेतीं है तो1 अगस्त से राशन वितरण का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।बैठक में तहसील अध्यक्ष किशोरीलाल पोरवाल व राशन डीलर रमेशचंद गर्ग, गोपाल लाल गुप्ता, कुंजबिहारी तिवारी, राजकुमार जोगी, बलराम सोनी, श्वेता मेहरा, चिमन सिंह, नितिन जेन, घांसी लाल, पूरसिंह, तूफान सिंह, चेतन कुमार, प्रहलाद नागर, श्याम सिंह, विनोद कुमार, अभय कुमार मस्ताना, दिलीप सिंह, सिन्धु सिंह,, अब्दुल हफीज, गब्बर सिंह इन्दरमल, बालू सिंह, भगवान सिंह, गोपाल जी, रमेश चंद्र, नरेंद्र कुमार,लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित रहे।