Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का अरनेठा स्टेशन पर ठहराव सोमवार से शुरू

रतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का अरनेठा स्टेशन पर ठहराव सोमवार से शुरू

बूंदी। स्मार्ट हलचल/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से 19817/19818 रतलाम-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के अरनेठा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी, जिससे क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

सोमवार से होगा ठहराव

रेलवे प्रशासन सोमवार से इस ठहराव को प्रभावी करेगा। जल्द ही संशोधित टाइम टेबल जारी किया जाएगा। अरनेठा स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी, जिससे आसपास के गांवों के लोगों को यात्रा में अधिक सुविधा होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने रेलवे प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इस नए ठहराव से क्षेत्रवासियों को बेहतर रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा और आगरा, रतलाम सहित अन्य स्थानों की यात्रा सुगम हो सकेगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES