Homeभीलवाड़ारात्रि 11 बजे तक खुलेंगे भीलवाड़ा के बाजार व अपराधिक प्रवृत्ति वालों...

रात्रि 11 बजे तक खुलेंगे भीलवाड़ा के बाजार व अपराधिक प्रवृत्ति वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

भीलवाड़ा । जनहित को प्राथमिकता देते हुए,लंबे समय से मध्यम वर्गीय ठेला व्यापारियों व मार्केट एसोसिएशन की बाजार को 11 बजे तक खुला रखने की मांग को ध्यान में रखते हुए, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संज्ञान लेते हुए शहर के सभी थानों को बाजार खुलने का समय रात्रि 10 बजे से बढ़ा कर 11 बजे तक चालू रखने के निर्देश जारी किए। साथ ही अपराधिक तत्वों को सख्ती से निपटने की भी बात कही।इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी,साथ ही गरीब,मध्यम वर्गीय ठेला व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी। पहले पुलिस द्वारा 9:30 बजे से ही बाजार बंद कराए जाते जो 10 बजे तक पूर्ण बंद हो जाते थे, उस वजह से कई लोगो को बिना खरीददारी किए ही निराश होकर बाजार से लौटना पड़ता था, छोटे छोटे व्यापारी, फास्टफुड,रेस्टोरेंट आदि का रात्रि 8 बजे बाद काम चालू होता था और 9:30 बजे से काम समेटने के लिए गाड़ी आ जाति थी,जिसके कारण किराया,लेबर खर्चा,आदि ज्यादा आता था,मजबूरन दुकान पर आए ग्राहकों को समान देने से मना करना पड़ता था ओर बचा हुआ माल फेंकना पड़ता था ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES