शाहपुरा@(किशन वैष्णव)68 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18 -10-24 से 21-10-24 तक राउमावि शाहपुरा मे हुई जिसमे 17 वर्ष छात्र ऊँचीकूद मे लतीफ ने गोल्ड मेडल जीता और गोलाफेक मे गुलाम रसूल ने कांस्य पदक जीता ,19 वर्ष हेमरथ्रो मे अफजल ने कांस्य पदक जीता, 14 वर्ष छात्र वर्ग मे जावेद खान ने गोलाफेक मे गोल्ड और आर्यन ने लम्बीकूद मे गोल्ड मेडल हासिल किया 17 वर्ष छात्र लतीफ का राज्य स्तर पर चयन हुआ इस अवसर पर प्राचार्य अब्दुल हसीब शारीरिक शिक्षक रामलाल गुर्जर भामाशाह रमजान खान ,सुनिल,महेश, बेगराज,परमेश्वर लोकेश, विजय सिंह,संजना पीरू ने मिठाई वितरण कर शुभकामनाए दी ।