Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढबोहेड़ा मेले में बिखरे देशभक्ति के रंग, गीतों व भजनों पर झूमे...

बोहेड़ा मेले में बिखरे देशभक्ति के रंग, गीतों व भजनों पर झूमे श्रोता

बोहेड़ा मेले में बिखरे देशभक्ति के रंग, गीतों व भजनों पर झूमे श्रोता

भव्य सम्मान समारोह के साथ मेले का हुआ समापन

बन्शीलाल धाकड़

स्मार्ट हलचल,बड़ीसादड़ी। उपखंड के बोहेड़ा गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय श्री राम – रावण मेले का समापन बाड़मेर से आए छोटू सिंह रावणा एण्ड पार्टी के देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों के साथ देर रात को समापन हो गया। बाड़मेर से आए छोटू सिंह रावणा ने एक से एक बढ़कर देशभक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुतियां दी, जिसे सुनकर पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया। कई श्रोता मधुर आवाज में रावणा के देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए दिखे। छोटू सिंह रावणा ने भजनों की ऐसी प्रस्तुतियां दी जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बाड़मेर के इस सुरीले कलाकार ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। हजारों की संख्या में श्रोता देर रात तक छोटू सिंह रावणा के भजनों एवं देशभक्ति गीतों का आनंद लेते दिखे। छोटू सिंह रावणा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के गीत हल्दीघाटी में समर लड़्यो व्हो महाराणा प्रताप कठे.. व्हो चेतक रो असवार कठे.. सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में कलाकारों ने रामचरितमानस पर सुंदर तरीके से चौपाइयां सुना कर श्रोताओं को श्री राम के नारे लगाने पर मजबूर कर दिया। 5 अप्रैल से शुरू होकर यह मेला 7 अप्रैल शुक्रवार को देर रात्रि में समापन हो गया। मेले में तीन दिन तक हजारों की संख्या में लोग यहां मनोरंजन एवं खरीदारी करने के लिए पहुंचे। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चे भी इस बार मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे। महिलाएं एवं युवकों ने मेले में जमकर खरीदारी की। मनोरंजन के लिए मेले में विशेष प्रकार के झूले, चकरी, मिकी माउस व बड़ी संख्या में आइसक्रीम कुल्फी एवं खाने पीने की चीजें सहित श्रृंगार की दुकानें भी लगी। मेले में पुलिस एवं प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। हजारों की संख्या में लोगों को पानी पिलाने के लिए भारत विकास परिषद, बोहेड़ा एवं नगर के समाजसेवी लोगों की ओर से ठंडे पेयजल की सुंदर व्यवस्था देखी गई। तीन दिवसीय मेले में विभिन्न कलाकारों एवं कई लोगों ने अपनी ओर से भरपूर सहयोग दिया।

जिस पर मेला आयोजक कमेटी, भूत बावजी विकास कमेटी एवं ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मेला समापन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रावत विक्रम सिंह बोहेड़ा थे। मुख्य अतिथि रावत विक्रम सिंह बोहेड़ा ने मेले की सुंदर व्यवस्था करने के लिए मेला आयोजक कमेटी, ग्राम पंचायत सहित सरपंच गोपाल मालू व उपसरपंच नंद लाल खारोल को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि रावत विक्रम सिंह,बोहेड़ा ने उपस्थित जनसमुदाय को बधाई भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं पीसीसी सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने की। सरपंच गोपाल मालू , उप सरपंच नंद लाल खारोल व सभी वार्ड पंचों ने माला, उपरना व साफा पहना कर सभी अथितियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (एनएसयुआई ) दीपेंद्र सिंह सारंगदेवोत,अध्यक्ष कॉमर्स कॉलेज उदयपुर (एनएसयुआई) मूमल कुंवर चूड़ावत, पूर्व सरपंच करसाना रामेश्वर गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष किशन करेरी, बालू गुर्जर, रामेश्वरपुरी पूर्व सरपंच पिराना, रामेश्वर गायरी पूर्व सरपंच पिंड, चंपा लाल जाट पूर्व सरपंच संगेसरा, गोवर्धन पाटीदार कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मंगलवाड़, राजकमल सिंह शक्तावत जिला मंत्री कांग्रेस, घनश्याम धाकड़ पूर्व सरपंच लक्ष्मीपुरा, देवीलाल वैष्णव, पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ीसादड़ी के लव मूनेत एवं सभी कार्यकर्ता, राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय के प्रदेश सचिव रमेश पुष्करणा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मालू , युवा शक्ति के संजय धींग, व कई कांग्रेस पदाधिकारी की उपस्थिति रही, छोटू भाई बड़ीसादड़ी का 42 फीट ऊंचा आकर्षक रावण का पुतला बनाने पर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

वहीं भारत विकास परिषद शाखा बोहेड़ा, सुखलाल धाकड़, दिनेश प्रजापत द्वारा ठंडा पेयजल सेवा का काउंटर लगा लगाने चामुंडा म्यूजिक ग्रुप सिंहपुर के मनीष टेलर, टेंट व्यवस्था लाइट व्यवस्था करने वाले ग्रुप को प्रशस्ति पत्र, उपरना व साफा द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के बाद छोटू सिंह रावणा एंड पार्टी द्वारा रात्रि 2:00 बजे तक स्वामी भक्ति, देश भक्तिपूर्ण व धार्मिक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक जमे रहने पर मजबूर कर दिया। आपको बता दें कि 4 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के विशेष प्रयास से हनुमान जन्मोत्सव पर श्री राम रावण मेले की शुरुआत पहली बार हुई थी। मेले में लोगों की रूचि को देखते हुए यह मेला अब प्रतिवर्ष आयोजित होने लगा है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मनोरंजन एवं खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -