बिजोलिया : रावणा राजपूत समाज की बैठक समाज के नोहरे में अध्यक्ष संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव धर्म सिंह पंवार ने बताया कि बैठक में समाज के स्वतंत्रता सेनानी स्व. धुली लाल वर्मा की मूर्ती शीघ्र लगाने पर चर्चा की गई । समाज की समस्त आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया एवम आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कमलेश सिंह तंवर, राजेंद्र सिंह सांखला, राम सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह सांखला, नरेंद्र सिंह तंवर, धर्म सिंह कानावत एवम समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित अनेक समाजजन शामिल हुए।