बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़,स्मार्ट हलचल|क्षत्रिय समाज के समस्त महानुभावों से हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि इस वर्ष सत्यव्रत रावत चुंडा जी की 648 वी जयंती 26 जनवरी सोमवार 2026 को है *इसलिए यह आयोजन हर जिले एवं तहसील स्तर पर मनाया जावेगा। चित्तौड़गढ़ में *मेवाड़ के भीष्म पितामह सत्यव्रत रावत चुंडा जी की जयंती 25 जनवरी रविवार 2026 को सायं बाण माता मंदिर चित्तौड़ दुर्ग पर रात्रि जागरण एवं जयंती समारोह 26 जनवरी सोमवार 2026 सायं 4:15 बजे जौहर भवन पर रावत यशवर्धन सिंह जी बस्सी, कर्नल रणधीर सिंह जी बस्सी एवं मुख्य वक्ता एवं महामंत्री लोकेंद्र सिंह ज्ञानगढ़ के सानिध्य में आयोजित होगा। जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रद्धांजलि अर्पित करें।













