(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में राव समाज की महिला संगठन ने बड़े ही धूमधाम के साथ फाग महोत्सव मनाया
यह कार्यक्रम राव महिला मंडल के सानिध्य में आयोजित किया गया रिंकू राव व संजना राव ने जानकारी देते हए कहा की आयोजन में भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौड़गढ़,कपासन,मावली,जयपुर, राजसमंद सहित अन्य स्थानों से महिलाओं ने आयोजन में भाग लिया। इस दौरान भजन गायक शिला कंवर के फाग के भजनों की प्रस्तुति दी, महिलाओं ने चेयर रेस, चम्मच रेस जैसी कई अलग अलग तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में विजय रही महिलाओं को पुरुस्कार से स्मानित किया। महिलाओं ने एक दुसरे को नववर्ष ओर नवरात्रा की हार्दिक बधाई दी इस दौरान समाज की कई महिलाएं मौजूद रही।